ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट की सिफारिश, मुख्यमंत्री योगी से मिले जेवर और अनूपशहर विधायक
लखनऊ। ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट देने की मांग को लेकर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह और अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मंगलवार को इस विषय पर मुख्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए दोनों विधायकों ने इसे जल्द लागू करने की सिफारिश की।
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा, “आयु सीमा में छूट से प्रदेश के लाखों युवाओं को नौकरी तलाशने के लिए अधिक समय और अवसर मिल सकेगा।” उन्होंने इसे युवाओं के हित में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
अनूपशहर विधायक संजय शर्मा ने भी ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पांच वर्ष की आयु सीमा छूट दिए जाने की जोरदार सिफारिश की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायकों को आश्वासन देते हुए कहा, “सरकार युवाओं के विकास और उनके लिए बेहतर अवसर सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।”
इस पहल से प्रदेश के युवाओं में उम्मीद जगी है कि उन्हें भी आरक्षित वर्ग की तरह समान अधिकार और सुविधाएं मिलेंगी।