नववर्ष को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था, एसीपी दीक्षा सिंह ने किया गौर सिटी मॉल और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण
ग्रेटर नोएडा, 31 दिसंबर 2024: नववर्ष की तैयारी को लेकर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष कदम उठाए हैं। पुलिस कमिश्नर श लक्ष्मी सिंह के दिशा-निर्देशन में, डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया की उपस्थिति में एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने आज सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
इस दौरान, दीक्षा सिंह ने थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत गौर सिटी मॉल और आसपास के इलाकों में पुलिस बल के साथ गश्त की और डॉग स्कवॉयड को भी सुरक्षा निरीक्षण में शामिल किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा, सभी पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार भ्रमणशील रहने के निर्देश भी दिए गए।