मण्डल स्तरीय खेलों में गौतमबुद्ध नगर के बच्चों ने जलवा बिखेरा
बुलंदशहर: सोमवार को बुलंदशहर में आयोजित हुए मण्डल स्तरीय बेसिक खेल-कूद प्रतियोगिता में गौतम बुद्ध नगर के बच्चों का जलवा रहा।जिले के बच्चों ने प्रतियोगिता में 27 गोल्ड, 21 रजत जबकि 11 कांस्य पदक जीते।
जिला व्यायाम शिक्षक आजाद सिंह ने बताया कि आज मंडल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।जिसमे जिले के बच्चों ने धूम मचाई। जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर व 200 मीटर में निर्मिता बिसरख ने गोल्ड , गोला फेक में दनकौर ब्लॉक से टीना भाटी ने गोल्ड ,50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में अंशुल ने गोल्ड ,200 मीटर जूनियर वर्ग में प्रदीप पीपलका दनकौर ने कांस्य पदक ,योगा में टीम ने 5 गोल्ड व एकांकी नाटक में 8 गोल्ड जीते । नेहा नागर जुनेदपुर दनकौर से जूनियर लम्बी कूद में कांस्य ,लंबी कूद प्राथमिक में दिव्या जेवर ने रजत पदक जीता।600 मीटर जूनियर दौड़ बालक वर्ग में सोहेल दादरी ने रजत पदक रिले दौड़ बालिका वर्ग में 4 रजत पदक टीम ने जीते।कस्तूरबा बालिका वर्ग में डिस्कस में बिमलेश जेवर ने रजत पदक कबड्डी व लोक नृत्य में 12 रजत पदक जीते जबकि लम्बी कूद में उषा ने गोल्ड व लोकगीत मे 8 गोल्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया।जिला व्यायाम शिक्षक ने बताया कि मण्डल स्तर पर विजेता बच्चे अब प्रदेश स्तर पर खेल-कूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस दौरान सतीश नागर,संजय भाटी,दिनेश नागर,इंदु रावत,कुलदीप कुमार,महेश कुमार,सौरभ शर्मा,दिलीप,अर्चना साहू,भारती श्रीवास्तव,प्रीति चौधरी,सुखपाल सिंह,रजनी शर्मा, डॉ रविन्द्र नागर,मनोज कुमार, पदम् सिंह व आरती कुलश्रेष्ठ व सुनील शर्मा आदि व्यायाम शिक्षक सम्मलित हुए।