अल्फा- 1 श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह उत्सव: श्रद्धालुओं ने भक्ति में डूबा वातावरण
ग्रेटर नोएडा। सेक्टर अल्फा-वन स्थित शिव मंदिर परिसर में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन सोमवार को भक्तिमय माहौल में श्रीकृष्ण-रुक्मिणी विवाह उत्सव धूमधाम से मनाया गया। साथ ही बलराम और रेवती का विवाह भी श्रद्धालुओं के बीच हर्षोल्लास का केंद्र बना।
कथा वाचक शिवकुमार रामनुजाचार्य ने भक्ति और श्रद्धा से ओत-प्रोत शैली में श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के पावन मिलन का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि कैसे रुक्मिणी ने भगवान श्रीकृष्ण को अपने पति के रूप में पाने के लिए आराधना की और भगवान ने उनकी इच्छाओं को पूर्ण कर उन्हें सम्मानपूर्वक अपनी पत्नी बनाया। बलराम और रेवती विवाह का प्रसंग भी भक्तों को सुनाया गया, जिसमें भगवान बलराम के धैर्य और त्याग का उल्लेख किया गया।
इस अवसर पर मंदिर परिसर भक्ति गीतों और मंत्रोच्चारण से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने फूलों और दीपों से भगवान के स्वरूपों को सजाया और विवाह उत्सव का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। आयोजन में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति रही।
उत्सव में शामिल हुए ये श्रद्धालु
इस भव्य आयोजन में शेर सिंह भाटी, एलजी गुप्ता, विजय शर्मा, सुधीर शर्मा, पवन शर्मा, नरेश कुमार, विनोद सैनी, गौतम चौहान, जितेंद्र चौहान, जितेंद्र भाटी, सुभाष अग्रवाल, एमके भारद्वाज, रस्सी मित्तल, सुनीता, दीपिका, गीतिका सहित बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के दिलों में भक्ति और आनंद का संचार किया, और यह आयोजन आने वाले दिनों तक चर्चा का विषय बना रहेगा।