आईआईएमटी कॉलेज में शहीदों को किया गया नमन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क 3 गौतम बुद्ध नगर स्थित आईआईएमटी कॉलेज समूह में गणतन्त्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतीश गुलिया ने तिरंगा फहराया । उन्होने कहा कि हमें अपने देश के प्रति सम्मान, सर्मपण, प्यार और श्रद्धा की भवना रखनी चाहिए। सभी देशवाशियों को संविधान एवं देश के कानून का सम्मान करना चाहिए। छात्र निखिल ने रंग दे बसंती गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इस अवसर पर शहीदों को यादकर उनको श्रद्धांजली दी गयी ।छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा शहीदों को नमन किया।
आईआईएमटी कॉलेज समूह के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने अपने संदेश मे कहा कि हर एक भारतीय के अंदर देश प्रेम एवं भाइचारे की भावना होनी चाहिए ।मैं सभी को गणतन्त्र दिवस की बधाई देता हूं।इस अवसर पर आईआईएमटीं कालेज आफॅ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ राहुल गोयल,आईआईएमटी कालेज ऑफ पोलिटेक्नीक के निदेशक उमेश कुमार,आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा डी आर सोमशेखर एवंआई आई एम टी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के डायरेक्टर डॉ मलिकार्जुन बी पी आदि उपस्थित थे ।