अंडर-19 आईसीसी विश्व कप : सेमीफाइनल भारत ने पाक को धोया
न्यूज़ीलैण्ड : यहाँ के क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे अंडर-19 आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 203 रनों से हरा दिया| अब टीम इंडिया का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा| फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा.
पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत हीरो शुभमन गिल ने इस टूर्नामेंट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाजी बने . इतना ही नहीं वह पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा है | शुभमन ने नाबाद 102 रनों की पारी खेली. इस पारी में 7 चौके भी लगाए |
272 लक्ष्य की पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 69 पर आउट हो गयी और भारत को 203 रनों की शानदार जीत मिली | गेंदबाज़ी में इशांत पुरेल को 4-17 की शानदार गेंदबाज़ी कर पाकिस्तान ही हालत ख़राब कर दी |