राजपूत करणी सेना ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के खिलाफ किया पैदल मार्च
शनिवार को श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धीरज सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे बर्बरतापूर्ण अत्याचार के खिलाफ हिंदू जन आक्रोश पैदल मार्च निकाला गया। इस मार्च में करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ-साथ सर्व हिंदू समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। यह जुलूस अल्फा 1 मेट्रो स्टेशन से परिचौक होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर एडीएम प्रशासन को ज्ञापन देकर समाप्त हुआ।
धीरज सिंह ने एडीएम को बताया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक बहन-बेटियों के साथ जबरन धर्मांतरण और दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम देते हुए नरसंहार किया जा रहा है, जो घोर निंदनीय और शर्मनाक है। इस घटनाक्रम से जनमानस में गहरी नाराजगी है। संगठन के जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही इस बेहद दुखद घटना पर सरकार द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ के माध्यम से कोई कदम नहीं उठाया जाता तो श्री राजपूत करणी सेना सर्व हिंदू समाज को साथ लेकर विशाल जन आंदोलन करेगी।
जिलाध्यक्ष अमरीश चौहान के साथ वहां उपस्थित हिंदू समाज के लोगों ने लगभग दस किलोमीटर की पदयात्रा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और भारत सरकार से बांग्लादेश मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर करणी सेना के अनेक पदाधिकारी, जिनमें राम अवतार सोलंकी, दलवीर सिंह सिसोदिया, डॉ. सतेन्द्र सिंह, अनूप सिंह राठौर, संतपाल सिंह सिसोदिया, अनिल शर्मा, चैनपाल प्रधान, हरेंद्र भाटी, ज्योति सिंह, सतेन्द्र सिसोदिया, राकेश चौहान, फिरे चौहान, आरती शर्मा, राव अजित, नेहा सिंह आदि सैकड़ों सम्मानित लोग उपस्थित रहे।