छात्रो ने धूमधाम से मनाया विश्व जल दिवस
ग्रेटर नोएडा : बुद्धवार को विश्व जल दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा के एच एल इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस मौके पर जिला मुख्य विकास अधिकारी माखनलाल जी व अपर जिला अधिकारी सदर राजेश कुमार सिंह जी भी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संस्था सोशल एक्सन फॉर फारेस्ट एंड एन्वायरमेंट और प्राइवेट एच एल इंटरनेशनल स्कूल के सामूहिक प्रयास था।
विश्व जल दिवस पर छात्रो द्वारा बनाएं गए वर्षा जल सरक्षंण मॉडल की प्रदर्शनी हुई। छात्रो ने पानी महत्वता बताते हुए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का कार्य करने का तरीका आगुन्तको को समझाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला मुख्य विकास अधिकारी श्री माखनलाल पर्यावरण कार्यकर्ता विक्रांत तोंगड़ ने कहा की इस तरह के कार्यक्रम छात्रो के मस्तिष्क पर गहरी छाप छोड़ते है व उन्हें इस दिशा और अधिक कार्य करने की प्रेरणा देते है। जल सरक्षंण जागरूकता अभियान चला रहे रामवीर तँवर ने कहा की हम सभी को वर्षा जल सरंक्षण द्वारा एकत्रित किया हुआ जल अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ना की भूगर्भ जल।
मुख्य विकास अधिकारी श्री माखनलाल जी,व एसडीएम सदर श्री राजेशकुमार जी ने भी अपने विचारो के माध्यम से छात्रो को जल सरक्षंण के प्रति जागरूक किया। इसके साथ साथ अशोक द्वेदी, छोटी बच्ची विदुषी,योगेश नागर ने भी अपने विचार रखे।
इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री लेखराज जी, एमडी सुनील कुमार, श्री रामपाल मास्टर जी, प्रिंसिपल कल्पना सिरोही,योगेश नागर,अरविंद भास्कर,व सैकड़ो की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।