जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की समीक्षा बैठक
गौतम बुद्ध नगर, 27 दिसंबर 2024 – जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला भूगर्भ जल प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूगर्भ जल अधिकारी अंकिता राय ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि विभागीय पोर्टल पर कुल 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 12 आवेदनों को स्वीकृति दी गई है, 7 आवेदनों को अस्वीकृत किया गया है और 3 आवेदन राज्य प्राधिकरणों को अग्रसारित किए गए हैं। शेष 9 आवेदनों पर संबंधित प्राधिकरणों से आख्या प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जनपद में भू-जल का अधिकतम संरक्षण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय टास्क फोर्स को निर्देशित किया कि जनपद में अब तक जारी किए गए भूगर्भ जल प्रयोजन के अनापत्ति प्रमाण पत्रों के तहत औद्योगिक, इंफ्रास्ट्रक्चर, कमर्शियल और सामूहिक उपभोक्ताओं द्वारा भू-जल संरक्षण और पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के निर्माण, तालाबों के जीर्णोद्धार की गतिविधियों की रिपोर्ट प्राप्त की जाए। यदि कोई उपभोक्ता अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करने के बावजूद वाटर रिचार्ज के लिए कोई गतिविधि नहीं कर रहा है, तो संबंधित का अनापत्ति प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया जाए। इसके अलावा, रेजिडेंस सोसाइटी, अपार्टमेंट्स और सरकारी भवनों में वाटर रिचार्ज स्ट्रक्चरों की स्थिति की गहन समीक्षा की जाए और सभी सरकारी कार्यालयों, भवनों और हाईराइज सोसाइटियों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को सक्रिय बनाए रखने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने भूगर्भ विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिले में कहीं पर भी अवैध रूप से भूजल का दोहन न हो, इसके लिए विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही भूजल संरक्षण के लिए आम जनमानस में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ल, प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
#DistrictGroundwaterManagement #GroundwaterConservation #RainwaterHarvesting #WaterRecharge #WaterManagement #SustainableWaterUse #IllegalWaterExtraction #PublicAwareness #GautamBuddhNagar #DMReviewMeeting #WaterConservation