आई ई सी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-3 में हुए रोमांचक मुकाबले
आई ई सी कालेज, नालेज पार्क में स्पोर्ट्स मीट के तहत आई ई सी प्रीमियर लीग क्रिकेट सीजन-3 के दूसरे दिन रोमांचक क्रिकेट मुकाबले देखने को मिले। आई ई सी प्रीमियर लीग –सीजन-3 के कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर नुरुल हसन ने बताया कि इस लीग में 28 स्कूलों की टीम क्रिकेट मैचों तथा 16 स्कूलों की टीम खो-खो प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। इन प्रतियोगिताओं के तहत नाक आउट मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल और फाइनल मैचों के लिए टीमों का निर्धारण किया जाएगा। छात्रों के लिए क्रिकेट और छात्राओं के लिए खो-खो मैचों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन लगभग चार मैच आयोजित हो रहे हैं।
दूसरे दिन पं. सलिग्राम जूनियर हाई स्कूल, हबीबपुर, माउंट लिटेरा जी स्कूल, दादरी, गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज, बाल उदय मॉडल इंटर कालेज, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, सूरजपुर, पं. सालिग्राम इंटर कालेज, ज्ञानदीप इंटर कालेज और महाराजा नैन सिंह विद्यालय की टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए।
दूसरे दिन के नाक आउट मुकाबलों में पं. सलिग्राम जूनियर हाई स्कूल, हबीबपुर, गौतम बुद्ध बालक इंटर कालेज, शहीद भगत सिंह इंटर कालेज, सूरजपुर और ज्ञानदीप इंटर कालेज की टीमें विजेता रही, जो आगे के मैचों के लिए खेलेंगी। विजेता टीमों के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भारी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के एडमिशन अधिकारी प्रोफेसर नुरुल हसन, खेल अधिकारी प्रोफेसर विनोद कुमार, दिनेश मडवाल आदि का विशेष सहयोग रहा।
#IECPremierLeague #CricketSeason3 #SportsMeet #IECCollege #KnockoutMatches #KhoKho #ManOfTheMatch #StudentEngagement #EducationalEvents #ThrillingMatches