ग्रेटर नोएडा में रोटरी क्लब के सहयोग से सौंपा गया मोक्षधाम को वाहन
ग्रेटर नोएडा। गांव सफीपुर के निकट ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्मित शमशान घाट पर मृत व्यक्तियों को निःशुल्क लाने हेतु रोटरी क्लब के सहयोग से एक मोक्ष वाहन जनता को समर्पित किया गया। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि “रोटरी क्लब पूरी दुनिया में समाज सेवा के माध्यम से जाना जाता है। ग्रामीण इलाकों में भी इनके सहयोग से सामाजिक सेवायें उपलब्ध कराये जाने हेतु सहयोग लिया जायेगा।” ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीष पांडा ने रोटरी क्लब की सराहना करते हुए, उनके द्वारा प्रदान किये गये मोक्ष वाहन के लिए उन्हें धन्यवाद किया। जेवर विधायक तेजपाल नागर ने भी रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सतीश सिंघल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री मंजीत सिंह, मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, बिजेन्द्र सिंह आर्य, गुरूचरण सिंह, सौरभ बंसल, विनोद कसाना, प्रीति अग्रवाल, के.के.शर्मा, ग्रिश सिघंल, मुकुल गोयल, बिजेन्द्र भाटी, धर्मेन्द्र भाटी, रामसिंह , महेन्द्रपाल सिंह, रविन्द्र सिंह व जितेन्द्र चैहान आदि लोग मौजूद रहे।