फार्म हाउस में अवैध शराब की पार्टी पर आबकारी विभाग का छापा, पांच गिरफ्तार
नोएडा: सेक्टर-135 स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित क्रिसमस पार्टी के दौरान गैर प्रांत की शराब परोसे जाने पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना एक्सप्रेसवे में मामला दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को आबकारी निरीक्षक शिखा ठाकुर अपनी टीम के साथ गश्त पर थीं। इस दौरान सूचना मिली कि सिद्दीकी फार्म हाउस ग्रीन ब्यूटी में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। मौके पर छापेमारी के दौरान रामनरेश पुत्र राजू, ललित शर्मा पुत्र शिशुपाल, मनोज कुमार पुत्र रामदास, राजकुमार पुत्र मूलचंद, और कल्पना शर्मा पत्नी गोपीनाथ शर्मा को गिरफ्तार किया गया।
छापेमारी में टीम ने दिल्ली ब्रांड की 20 भरी हुई बोतलें और पांच खाली बोतलें बरामद कीं। जांच में पता चला कि पार्टी आयोजित करने के लिए आबकारी विभाग से लाइसेंस नहीं लिया गया था और गैर प्रांत की शराब का इस्तेमाल किया जा रहा था।
फार्म हाउस के मालिक जलालुद्दीन को भी मामले में नामित किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की उम्मीद जताई जा रही है।