सेक्टर डेल्टा 2 की समस्याओं को लेकर आर डब्ल्यू ए का प्रतिनिधिमंडल एसीओ से मिला, दो हफ्ते में समाधान का आश्वासन
ग्रेटर नोएडा, 26 दिसंबर। सेक्टर डेल्टा 2 की मूलभूत समस्याओं को लेकर आज आर डब्ल्यू ए का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीओ वीएस लक्ष्मी से मिला और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने एसीओ को सेक्टर की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनमें ग्रीन बेल्ट की खस्ता हालत, टूटी हुई बाउंड्री वॉल, गंदगी, पार्कों के टूटे झूले और खराब सफाई व्यवस्था प्रमुख थे। इसके अलावा, पार्कों में कुर्सियों की कमी, जिम की व्यवस्था का खराब होना, और आवारा पशु और कुत्तों की समस्या भी उठाई गई।
आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष बॉबी भाटी और महासचिव आलोक नागर ने बताया कि सेक्टर में पानी की सप्लाई का प्रेशर भी ठीक से नहीं आता, और बाहरी सर्विस रोड को चालू करने की भी आवश्यकता है। एसीओ लक्ष्मी ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और दो हफ्ते के अंदर समाधान का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उपाध्यक्ष मुकेश सोलंकी, सह सचिव सुनीता चौधरी, चौधरी गजराज भाटी, प्रमोद शर्मा, चंद्र प्रकाश यादव और अवनीश कुमार मिश्रा समेत कई सेक्टर निवासी मौजूद रहे।
Tags: #SectorDelta2, #RWADelta2, #ProblemsResolution, #AEO, #GreenBelt, #ParkIssues, #WaterSupply, #Grievances, #GreaterNoida