30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर महापंचायत को संबोधित करेंगे चौधरी राकेश टिकैत
ग्रेटर नोएडा, 26 दिसंबर, 2024
संयुक्त मोर्चे द्वारा 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर आयोजित महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने गांव मोहियापुर में एक बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह ने की, जबकि संचालन राजीव मलिक ने किया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने इस दौरान कहा कि प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10% प्लॉट नहीं दिए हैं और 2013 भूमि अधिग्रहण बिल लागू नहीं किया है।
उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं। 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना जारी था, लेकिन सरकार और प्राधिकरण ने धरने को खत्म करने का प्रयास किया और आंदोलनकारियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में डाल दिया। खटाना ने कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक किसान आंदोलन जारी रखेंगे।
इस मौके पर पवन खटाना के साथ सुरेंद्र नागर, अनित कसाना, मटरू नागर, राजे प्रधान, विनोद शर्मा, ललित चौहान, सुनील प्रधान, बेली भाटी, कपिल तंवर, महेश खटाना समेत सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tags: #RakeshTikait, #KisanAndolan, #GreaterNoida, #Mahapanchayat, #FarmersProtest, #BKU, #PawanKhatana, #LandAcquisition