गौतमबुद्धनगर में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन सुशासन दिवस के रूप में मनाया, प्रदर्शनी का आयोजन
गौतमबुद्धनगर, 25 दिसंबर 2024: भारतीय जनता पार्टी ने आज 25 दिसंबर को जनपद गौतमबुद्धनगर में अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर भाजपा के सभी 11 मंडलों पर सुशासन सदभावना यात्रा निकाली गई और जिला कार्यालय पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतमबुद्धनगर के लोकप्रिय सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने किया।
प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान को याद करते हुए कहा, “अटल जी भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, और भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत और मार्गदर्शक रहे। उन्होंने पोखरण में परमाणु बम का विस्फोट कर भारत की ताकत का परिचय कराया। आज देश उनके बताये मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम एक सशक्त, समृद्धिशाली और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम कर रहे हैं।”
भा.ज.पा. गौतमबुद्धनगर के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर बात करते हुए कहा, “अटल जी एक कवि, पत्रकार, ओजस्वी वक्ता और राष्ट्रवादी नेता थे। उन्होंने परमाणु बम विस्फोट कर दुनिया को भारत का लोहा मनवाया। आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हम आगे बढ़ सकते हैं।”
कार्यक्रम में जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी, दीपक भारद्वाज, मनोज गर्ग, योगेश चौधरी, कार्यक्रम संयोजक पवन नागर, सेवानंद शर्मा, सतेंद्र नागर, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, रवि जिन्दल, गुरु देव भाटी, सत्यपाल शर्मा, अमित पंडित, विमल पुंडीर, भगवत् शर्मा, बबलू गुर्जर, महेंद्र नागर, पिंकु गुर्जर, डॉक्टर सुरेन्द्र नागर, पंकज रावल, अजय निगम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags: #AtalBihariVajpayee #SuShasanDiwas #GautamBuddhNagar #MaheshSharma #BJP #Exhibition #Leadership #Inspiration #India #Politics #Karyakarta