नोएडा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर घायल
नोएडा। सेक्टर-24 थानाक्षेत्र स्थित एलिवेटेड रोड पर मंगलवार शाम एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मिजोरम निवासी पॉल की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि पाओ बेग थांग गंभीर रूप से घायल हैं।
तेज टक्कर से एलिवेटेड रोड से नीचे गिरा युवक
हादसा शाम करीब सात बजे हुआ, जब दोनों युवक नोएडा से दिल्ली के उत्तम नगर जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर पीछे बैठे पॉल एलिवेटेड रोड से नीचे गिर गए। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वाहन चालक फरार
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद वाहन चालक घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से फरार हो गया। दोनों युवकों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं।
परिजनों को दी गई जानकारी
दोनों युवक वर्तमान में नोएडा के सेक्टर-70 में अपने परिवार के साथ रहते थे। पुलिस ने घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक घायलों के परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।