ग्रेटर नोएडा: अवैध कॉलोनी काटने पर 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

–ग्रेनो प्राधिकरण की तरफ से इकोटेक तीन कोतवाली में एफआईआर
–प्राधिकरण की चेतावनी, अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई का अभियान जारी रहेगा
—इन कॉलोनाइजरों को भूमाफिया घोषित कराने के लिए सीईओ ने प्राधिकरण टीम को दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में स्थित तुस्याना गांव में प्लाटिंग कर अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। प्राधिकरण की शिकायत पर इकोटेक तीन कोतवाली में 18 कॉलोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। *प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने 15 दिनों में इन कॉलोनाइजरों को भूमिया घोषित कराने के लिए टीम को निर्देश दिए हैं।*
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने अधिसूचित एरिया में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की परियोजना विभाग के वर्क सर्किल -3 की तरफ से ईकोटेक थ्री कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसके मुताबिक तुस्याना गांव के खसरा संख्या 517, 964, 967, 975, 981, 984, 985, 992 और 1007 की जमीन पर कॉलोनाइजरों द्वारा प्लाटिंग कर अवैध निर्माण किया जा रहा था। इसे रोकने के लिए प्राधिकरण की तरफ से कई बार नोटिस जारी की गई। मौके पर भी जाकर कार्य को रुकवाया गया, लेकिन कॉलोनाइजरों ने चोरी- छिपे प्लाटिंग कर निर्माण जारी रखने की कोशिश कर रहे थे, जिसके चलते प्राधिकरण के परियोजना विभाग की तरफ से सत्यवीर, सहादत अली, धनी उर्फ धनीराम, गोविंद शर्मा, सुनील बंसल, हरिश्चंद्र अरोड़ा, सहादत खान, मोनू खान, निजाकत अली, मोहब्बत, दयाराम शर्मा, कृष्ण शर्मा, शिवराम शर्मा, अमित कुमार, अंकित, राजू, धूम सिंह (फरमान सैफी) और नावेद आलम के खिलाफ धारा 329 (3) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्राधिकरण के मुताबिक ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान में इन जमीनों पर प्राधिकरण की योजनाएं प्रस्तावित हैं। अवैध निर्माण से उन प्रस्तावित परियोजनाओं पर असर पड़ता। इसी के चलते परियोजना विभाग की शिकायत पर ईकोटेक तीन कोतवाली में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। बताया गया है कि इन खसरा नंबरों की जमीन को फ्री होल्ड बताकर भोली -भाली जनता की गाढ़ी कमाई को लगवाया जा रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने साफ कहा है अधिसूचित एरिया में किसी को भी बिना अनुमति निर्माण करने की छूट नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने नागरिकों से अपील की है कि इन कालोनाइजरों के झांसे में फंसकर अपनी गाड़ी कमाई को ना फंसाएं। प्राधिकरण के अनुसूचित एरिया में अपना पैसा लगाने से पहले प्राधिकरण से उस संपत्ति के बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। **सीईओ एनजी रवि कुमार ने 15 दिनों में इन कॉलोनाइजरों को भूमिया घोषित कराने के लिए टीम को निर्देश दे दिए हैं।*
————

यह भी देखे:-

एंबुलेंस और दूध की गाड़ी से मिलावटी शराब की तस्करी, छह गिरफ्तार, नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़
कोर्ट के आदेश पर कंपनी के पार्टनर के खिलाफ मामला दर्ज
इलेक्ट्रीशियन के खाते से साइबर ठग्गों ने निकाली रकम
चकमा देकर भाग रहे दो शराब तस्कर को कासना पुलिस ने दबोचा
पकड़े गए दो सौ बाइक चुराने वाले बदमाश
नोएडा एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 12 हज़ार का वांटेड ईनामी, 6 साल से था फरार
एवीजे हाइट सोसाइटी की महिलाओं ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
सूरजपुर पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर लूटेरे , लूट की मोटरसाइकिल व मोबाईल बरामद
हत्या की झूठी सूचना देने पर जेल भेजा
बैठे थे समझौता करने, पति ने उलटा बरपाया कहर, फैमिली परामर्श केंद्र में पत्नी की उंगली तोड़ी
NEWS FLASH : हर्ष फायरिंग में किशोर की मौत
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 10 युवती समेत 16 गिरफ्तार, ऐसे  ठगी, [पढ़ें पूरी खबर 
जिला प्रशासन ने नोएडा -ग्रेटर नोएडा के इन गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
मतदाताओं को रिझाने के लिए लाई जा रही थी शराब पकड़ी
नोएडा: अवैध संबंधों का खौफनाक अंत, प्रेमी ने की प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने 18 घंटे में सु...
बड़ी खबर, रणदीप भाटी गैंग का शार्प शूटर एनकाउंटर में घायल , ए.के.-47 बरामद, यूपी एसटीएफ के साथ हुआ...