अटल श्री सम्मान से नवाजे गए कवि मुकेश शर्मा, कविता और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान
दिल्ली, 24 दिसंबर 2024: अटल श्री सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में किया गया, जहां देशभर से कुछ चुनिंदा लोगों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस वर्ष कविता और समाजसेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए वरिष्ठ कवि मुकेश शर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
मुकेश शर्मा को पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. आरके सिंहा और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। उनके सम्मान पर शहरवासियों ने उन्हें बधाई दी और उनकी सफलता पर गर्व जताया।
मूल रूप से सिकंदराबाद के रहने वाले मुकेश शर्मा अब ग्रेटर नोएडा के गामा दो सेक्टर में निवास करते हैं। पिछले 20 वर्षों से वह कविता पाठ कर रहे हैं और देश-विदेश में आयोजित कवि सम्मेलनों में अपनी कविताओं से लोगों का दिल जीत चुके हैं। इसके साथ ही वह समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं, और उनके इन कार्यों के कारण उन्हें कई मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
मुकेश शर्मा की इस उपलब्धि से यह संदेश मिलता है कि कला और समाजसेवा का मेल न केवल व्यक्तिगत जीवन को उज्जवल बनाता है, बल्कि समाज को भी एक नई दिशा प्रदान करता है।
Tags: #MukeshSharma #AtalShriSamman #Poetry #SocialService #Recognition #GreaterNoida #IndianPoet #ExcellenceInPoetry #AwardInPoetry