सेक्टर बीटा 1 में RWA चुनाव के रास्ते साफ, DM और डिप्टी रजिस्ट्रार की निगरानी में होंगे चुनाव
नोएडा, 24 दिसंबर 2024: सेक्टर बीटा 1 में पिछले 6 वर्षों से चल रहे RWA चुनाव विवाद का समाधान अब लगभग हो गया है। लंबे समय से दो गुटों के बीच चल रहे विवाद के कारण चुनाव नहीं हो पा रहे थे, जिससे सेक्टरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। यह विवाद SDM कार्यालय में चल रहा था । इसके बाद, सेक्टरवासियों ने सितंबर में एक आम सभा बुलाई, जिसमें सभी ने एकमत से चुनाव कराने का निर्णय लिया और 10 सदस्यीय चुनाव कमेटी का गठन किया।
चुनाव कमेटी पिछले तीन महीनों से कानूनी प्रक्रिया में जुटी हुई थी। इस दौरान कई अड़चनों का सामना करना पड़ा, जिन्हें अब सुलझा लिया गया है। आज, कमेटी ने डीएम और डिप्टी रजिस्ट्रार से मुलाकात की, और इन अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चुनाव की तारीख तय की जाएगी। DM मनीष कुमार वर्मा ने डिप्टी रजिस्ट्रार को चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। डीएम और डिप्टी रजिस्टार की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
कमेटी ने बताया कि वोट बनाने का काम जल्द ही शुरू होगा और केवल वही व्यक्ति वोटर बनेगा, जिसके नाम पर सेक्टर में मकान होगा। इसके साथ ही चुनाव भी उसी व्यक्ति के नाम पर लड़ा जाएगा। DM और डिप्टी रजिस्ट्रार ने इन शर्तों को स्वीकार किया और कानूनी तरीके से चुनाव कराने की प्रक्रिया पर सहमति दी। चुनाव के बाद RWA का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।
चुनाव प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिवक्ता देवीशरण शर्मा, विनोद कसाना, हरेन्द्र भाटी, रामकला, संगीता शर्मा, और राकेश बैसोया की उपस्थिति रही।
Tags: #SectorBeta1 #RWAElection #Noida #ElectionProcess #RWA #NoidaNews #SectorIssues #DemocracyInHousing