प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने वाले तीन सेल्समैन गिरफ्तार
नोएडा, 24 दिसंबर 2024: प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचने के आरोप में तीन सेल्समैन गिरफ्तार किए गए हैं। यह कार्रवाई आबकारी विभाग ने की है और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आबकारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपनी टीम के साथ सोमवार की रात को गस्त पर थे। उन्होंने सूरजपुर स्थित मॉडल शॉप पर टेस्ट परचेज करवाया, जहां पर सेल्समैन ने 10 रूपए ज्यादा लेकर शराब की बोतल दी। आरोपित राहुल (पुत्र ब्रह्म सिंह, निवासी मेरठ) ने पूछताछ में बताया कि वह अपने निजी फायदे के लिए यह घपला कर रहा था। राहुल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (2) 318(3) और उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी प्रकार, एक अन्य मामले में चंद्रशेखर सिंह ने सूरजपुर स्थित विदेशी मदिरा की दुकान पर टेस्ट परचेज करवाया। यहां पर मौजूद सेल्समैन हिमांशु जायसवाल को भी 10 रूपए ज्यादा लेकर शराब बेचते हुए पकड़ा गया। इस मामले में भी थाना सूरजपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक और मामले में आबकारी निरीक्षक अभिनव शाही ने सेक्टर 63 के बहलोलपुर गांव स्थित मदिरा की दुकान पर टेस्ट परचेज करवाया। यहां पर भी सेल्समैन अजय कुमार को प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर शराब बेचते हुए पाया गया। इस मामले में भी आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 63 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Tags: #LiquorSales #ExcessPrice #Noida #ExciseDepartment #Arrested #Crime #BJP #NoidaNews
