पलवल जिले के ग्राम भिड़ुकी में शहीद तेजपाल जी की पुण्यतिथि पर प्रतिमा का अनावरण, शहीदों के सम्मान में हर साल होंगे मेले
पलवल, 24 दिसंबर 2024: हरियाणा के पलवल जिले के ग्राम भिड़ुकी में आज वीर शहीद तेजपाल जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, वृद्धजन, बच्चे और मातृशक्ति उपस्थित हुए, जिन्होंने शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर “सैनिक सेवा समिति” ने शहीद तेजपाल जी की पुण्यतिथि पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और गांव भिड़ुकी के लोगों को धन्यवाद दिया। समिति के सदस्य यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि शहीदों के परिवारों की हर संभव सहायता की जाए। सैनिक सेवा समिति का उद्देश्य शहीद परिवारों और जरूरतमंद परिवारों को सहायता प्रदान करना है। यह समिति पलवल, फरीदाबाद, गुड़गांव, सोहना और नूँह जिलों में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है।
समिति ने बताया कि अब तक वे शहीदों के परिवारों को यथासंभव मदद प्रदान कर चुके हैं, और इस नेक कार्य के लिए सभी लोगों ने समिति का धन्यवाद किया।
मुख्य वक्ताओं ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमें अपने वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर देश और उसकी संस्कृति की रक्षा के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह हमारा परम कर्तव्य है कि हम अपने देश के महान सपूतों जैसे राजगुरू, भगतसिंह, ऊधमसिंह, और शहीद तेजपाल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की सेवा करें।
इस पवित्र अवसर पर आयोजित महायज्ञ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और पूरा वातावरण देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
Tags: #ShaheedTejpalJi #SainikSevaSamiti #MartyrsTribute #PatrioticEvent #Haryana #GratitudeToMartyrs #NationalUnity #InspirationForYouth #BhiduhiVillage