जी. एल. बजाज में शुरू हुआ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईईईई-2024, बिजली, ऊर्जा, पर्यावरण और बुद्धिमान नियंत्रण पर होगी चर्चा
ग्रेटर नोएडा स्थित जी. एल. बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा चौथे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आईईईई -2024 का शुभारंभ किया गया। यह सम्मेलन “बिजली, ऊर्जा, पर्यावरण और बुद्धिमान नियंत्रण” (Power, Energy, Environment, and Intelligent Control) विषय पर आधारित है।
सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एबीवी-आईआईआईटी ग्वालियर के निर्देशक प्रो. एस.एन. सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सीईए डी.के. श्रीवास्तव, एनएसई-एमएनआरई के डायरेक्टर जनरल डॉ. एम. रेहान और गेल इंडिया के प्रमुख महाप्रबंधक डॉ. सिद्धार्थ घोष ने भाग लिया। अथितियों ने दीप प्रज्जवलन के साथ सम्मेलन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जी. एल. बजाज कॉलेज के निदेशक डॉ. मानस कुमार मिश्रा ने स्वागत अभिभाषण दिया और सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ. मोहित बंसल ने सम्मेलन की रूपरेखा पर प्रकाश डाला और बताया कि यह सम्मेलन बिजली, ऊर्जा, पर्यावरण और बुद्धिमान नियंत्रण जैसे विषयों में हो रहे नवीनतम अनुसंधान और विकास कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा। सम्मेलन में लगभग 360 शोधकर्ता, शिक्षाविद, और उद्योग विशेषज्ञ विभिन्न देशों से अपने तकनीकी शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।
सम्मेलन के अगले पांच दिनों में विभिन्न सत्रों में ऊर्जा उत्पादन और प्रबंधन में नवीनतम तकनीकों, पर्यावरणीय स्थिरता के लिए नई रणनीतियों के विकास, और स्मार्ट और बुद्धिमान नियंत्रण प्रणालियों का उपयोग करके ऊर्जा संसाधनों की दक्षता बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी।
जी. एल. बजाज कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. जय सिंह ने दिया। इस दौरान डीन स्ट्रेटेजी डॉ. शशांक अवस्थी, डीएसडब्ल्यू डॉ. महावीर सिंह नरुका, डीन एसीएसई डॉ. नरेश कुमार, अन्य शिक्षक और छात्र भी उपस्थित रहे।
#IEEE2024 #InternationalConference #PowerEnergyEnvironment #IntelligentControl #ResearchInnovation