नोएडा एक्सप्रेसवे पर हादसा: टायर फटने से ईको वैन पलटी, चालक की मौत
नोएडा। नोएडा एक्सप्रेसवे पर एडवांट बिल्डिंग के पास रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। मारुति ईको वैन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में चालक राज कुमार उर्फ राजू (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान सोमवार शाम को उनकी मौत हो गई।
थाना एक्सप्रेसवे के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि राज कुमार अपनी ईको वैन से ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जा रहे थे। एडवांट बिल्डिंग के पास अचानक वैन का टायर फट गया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को नोएडा जिला अस्पताल भिजवाया।
चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन गंभीर चोटों के चलते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।