आज हुई आईपीएल 2018 की निलामी

नई दिल्ली (यश मेरहोत्रा) : आज इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के नीलामी का आयोजन किया गया. जिसमे इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर आईपीएल ऑक्शन में सबसे मंहगे बिके हैं. उन्हें दो साल बाद वापसी करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रुपये मे खरीदा. हालाकि पिछले साल के 14.5 करोड़ की तुलना में उन्हें कम कीमत में खरीदा गया. स्टोक्स के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, भारत के ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन और मनीष पांडे नीलामी में भारी रकम जुटाने में सफल रहे हैं. वहीं दो बार कोलकाता को खिताब दिलाने वाले कप्तान गौतम गंभीर की अपनी घरेलू टीम दिल्ली डेयरडेविल्स में वापसी की है. दिल्ली ने गंभीर के लिए 2.8 करोड़ रुपये की कीमत अदा की. दूसरी तरफ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जोए रूट को किसी ने नहीं खरीदा.

LIVE UPDATE IPL AUCTION 2018 –

 4:07 IST – मयंक अग्रवाल 20 लाख के बेस प्राइस पर आए. उन्हें 1 करोड़ में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा

4:05 IST – रिकी भुई – बेस प्राइस 20 लाख में सनराइजर्स हैदराबाद के हुए.

4:03 IST – इशांक जग्गी बेस प्राइस 20 लाख में केकेआर के साथ गए.

3:58 IST – अंडर 19 टीम के खिलाडी शुभमान गिल – बेस प्राइस 20 लाख – 1 करोड़ 80 लाख में केकेआर ने खरीदा.

3:56 IST – ऑक्शन के 8वें सेट में अनकैप्ड बल्लेबाजों आए हैं. सबसे पहले आए सुर्य कुमार यादव. बेस प्राइस 30 लाख रुपये. मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा.

3:45 IST – टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव बेस प्राइस 1.5 करोड़, उन्हें 5.80 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा. केकेआर के पास राइट टू मैच का ऑप्शन था और उन्होंने इसका इस्तेमाल किया.

3:44 IST – 1 करोड़ बेस प्राइस वाले एडम जांपा अनसोल्ड रहे. 

3:40 IST – टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल बेस प्राइस 2 करोड़, 6 करोड़ में उन्हें दिल्ली ने खरीदा लेकिन आरसीबी ने राइट टू मैच कार्ड खेला.

3:39 IST – सैमउल बद्री बेस प्राइस 1 करोड़ लेकिन रहे अनसोल्ड. 

3:36 IST – अमित मिश्रा बेस प्राइस 1.5 करोड़, दिल्ली ने 4 करोड़ में खरीदा.

3:35 IST – अफगानिस्तान के राशिद खान बेस प्राइस दो करोड़ के साथ ऑक्शन में उतरे हैं. हर टीम इन्हें अपने साथ जोड़ना चाहती है बोली बढ़ते-बढ़ते 9 तक पहुंच गई. अंतिम बोली पंजाब की रही. लेकिन हैदराबाद ने राइट टू मैच का कार्ड खेल फिर से टीम में शामिल कर लिया.  

3:21 IST – 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए करन शर्मा. उन्हें 5 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. 

3:19 IST – न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर इश सोढ़ी का बेस प्राइस 50 लाख लेकिन किसी ने नहीं खरीदा.

3:19 IST – इमरान ताहिर 1 करोड़ बेस प्राइस, चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा

3:17 IST – सातवें सेट में स्पिन गेंदबाजों की ऑक्शन होगी. पहले खिलाड़ी के रूप में आए पियुष चावला, बेस प्राइस 1 करोड़ और उन्हें 4.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. लेकिन अंत में केकेआर ने राइट टू मैच कार्ड खेला.

2:35 IST – पहले सेट के आखिरी विकेटकीपर के रूप में आए जोस बटलर.  इनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये का है और उन्हें 4.40 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

2:34 IST – इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए हैं. लेकिन अन सोल्ड रहे.

2:28 IST – 50 लाख के बेस प्राइस के साथ नए ऑक्शन में आए हैं अंबाटी रायुडू. उन्हें 2.20 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. 

2:23 IST – संजू सैमसन 1 करोड़ के बेस प्राइस के साथ आए हैं. लेकिन दिनेश कार्तिक से भी अधिक 8 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा.

2:17 IST – 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले रॉबिन उथप्पा को मुंबई इडियंस ने 6.40 करोड़ में खरीदा. लेकिन केकेआर ने राइट टू मैच का कार्ड खेल अपने साथ जोड़ा.

2:16 IST – 75 लाख बेस प्राइस के नमन ओझा अनसोल्ड रहे.

2:10 IST – दिनेश कार्तिक 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए हैं और आते ही बिड तेज हो गई. केकेआर ने उन्हें को 7.40 करोड़ में खरीदा.

2:09 IST – जॉनी बेयरस्टॉ 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं लेकिन किसी टीम ने नहीं खरीदा.

2:05 IST – 1 करोड़ बेस प्राइस के साथ आईपीएल में उतरे हैं ऋद्धिमान साहा, उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 5 करोड़ में खरीदा.

2:01 IST – क्विंटन डीकॉक दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ हैं, उन्हें 2.80 करोड़ में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा.

2:00 IST – ऑक्शन में अब विकेटकीपर की बारी. सबसे पहले पार्थिव पटेल का नाम आया. बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

12:58 IST- मोईन अली 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए हैं. उन्हें 1.7 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स ने खरीदा.

12:54 IST – मार्कस स्टोइनिस का बेस प्राइस 2 करोड़ है और 6.20 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने खरीदा लेकिन पंजाब ने राइट टू मैच का कार्ड खेल अपने साथ जोड़ा. 

12:52 IST – स्टुअर्ट बिन्नी का बेस प्राइस 50 लाख है. और इसी प्राइस पर राजस्थान ने खरीदा.

12:49 IST – कॉलीन मुनरो 50 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. उन्हें 1.90 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने खरीदा.

12:45 IST – तूफानी बल्लेबाज युसूफ पठान 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. उन्हें 1.90 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

12:44 IST – जेम्स फॉकनर 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन उन्हें किसी ने नहीं खरीदा.

12:42 IST – न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम 75 लाख के बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. उन्हें 2.20 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा.

12:37 IST – भारतीय टीम के आलराउंडर केदार जाधव का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है  और 7.80 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. 

12:31 IST –  1 करोड़ बेस प्राइस वाले शेन वाटसन को 4 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

12:29 IST – 1 करोड़ बेस प्राइस वाले कार्लोस ब्रेथवेट को 2 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा.

12:23 IST – ऑलराउंडरों के लिस्ट में सबसे पहले क्रिस वोक्स आए. बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये और बिड खोला चेन्नई ने. आरसीबी,चेन्नई में कड़ी टक्कर रही और वोक्स अंत में 7 करोड़ 40 लाख में आरसीबी के हुए.

यह भी देखे:-

जीबीयू: आईपीएल एवं बिग बेस लीग पर आधारित क्रिकेट व फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
ग्रेटर नोएडा में घरेलू चरण धमाल मचाने के लिए तैयार यूपी योद्धा
कुश्ती प्रतियोगिता में नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन के 18 बच्चों ने पदक प्राप्त किए ....
एस.एन दुबे मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट: उत्तराखंड ने मध्य प्रदेश को रौंदा, लखनऊ की गुलमोहर भी जीती
RYAN GREATER NOIDA WON GOLD MEDALS IN INTERNATIONAL TAEKWONDO CHAMPIONSHIP AT THAILAND
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज तृतीय विशाल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, सांसद सुरेन्द्र नागर ने किया उ...
21वाँ कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2021 का आगाज,  उद्घाटन मैच में एस्टर क्रिकेट एकादमी...
सेन्ट जोसेफ स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन
रायन इंटर नेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों युथ गेम्स - 2022 में झटके  4  स्वर्ण 1 कास्य पदक
GPL 4 CRICKET TOURNAMENT : खेड़ा बनाम निदमपुर के बीच खेला गया रोमांचक मैच
पिंकी पिंक पैंथर बनी सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता
देखें VIDEO, समसारा विद्यालय में वार्षिक खेल दिवस का शानदार समारोह
Ryan Greater Noida Won Inter School Badminton Championship-2022
Ist एनसीआर ओपन एथलीट चैंपियनशिप 2022 का आयोजन
राज्यस्तरीत प्रतियोगिता के लिए ज़िले की स्केटिंग रोल बॉल टीम रवाना
जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल: इंटर स्कूल फुटबॉल और बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन