सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला
ग्रेटर नोएडा, 22 दिसंबर 2024: थाना बीटा- दो क्षेत्र में 21 दिसंबर को हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। घटना के अनुसार, ललित पाल नामक युवक अपने दोस्त के साथ कार में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे से घर लौट रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ललित गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ललित को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पीड़ित के पिता चरण सिंह ने थाना बीटा- दो में दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
#GreaterNoida #RoadAccident #FatalAccident #Beta2Police #YamunaExpressway #DeathInAccident #CarCrash #PoliceInvestigation