क्या सस्ता हुआ, क्या महंगा? जानिए जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के बड़े फैसले
जैसलमेर में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनका सीधा असर आम जनता और उद्योगों पर पड़ेगा।
क्या हुआ सस्ता?
फोर्टिफाइड चावल: चावल के कर्नेल्स पर जीएसटी घटकर 5% हुआ।
किसानों को राहत: काली मिर्च और किशमिश की किसान सप्लाई पर जीएसटी खत्म।
नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां: केवल 5% जीएसटी लगेगा।
डिजिटल पेमेंट्स: ₹2000 से कम के लेन-देन पर पेमेंट एग्रीगेटर्स को जीएसटी से छूट।
जीन थेरेपी: इस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।
क्या हुआ महंगा?
सेकंड हैंड गाड़ियां: सेकंड हैंड गाड़ियों पर जीएसटी बढ़कर 18% हुई।
फ्लाई ऐश वाले एसीसी ब्लॉक्स: 12% जीएसटी लगेगा।
कैरामलाइज्ड पॉपकॉर्न: चीनी वाले उत्पादों को नए टैक्स ब्रैकेट में लाने पर सहमति।
अन्य बड़े फैसले:
मिसाइल टेक्नोलॉजी: सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों पर IGST छूट बढ़ाई गई।
एक्सपोर्टर्स को राहत: विदेशों को माल सप्लाई करने वालों के लिए कंपेंसेशन सेस की दर कम।
पेनाल्टी पर राहत: बैंक और एनबीएफसी द्वारा लोन शर्तें तोड़ने पर लगाई गई पेनाल्टी पर जीएसटी नहीं।
फूड डिलीवरी: फूड डिलीवरी पर जीएसटी लगाने को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं।
बैठक में डिजास्टर मैनेजमेंट फंडिंग और बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दर घटाने को लेकर चर्चा जारी रही। राज्यों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) को जीएसटी के दायरे में लाने से इनकार किया।
यह बैठक खासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों और निर्यातकों के लिए राहत लेकर आई।