ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ “गुरू वंदन – छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा, 21 दिसंबर 2024: सिरसा स्थित ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल में शनिवार को भारत विकास परिषद की विवेकानंद शाखा द्वारा ‘गुरू वंदन – छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और विद्यार्थियों की शानदार उपलब्धियों को सम्मानित करना था।
कार्यक्रम में कक्षा एलकेजी से कक्षा 12 तक के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त, विद्यालय की राष्ट्रीय स्तर की स्केटर समृद्धि, रिपब्लिक डे परेड में भाग लेने वाले छात्र राजवंश और आदित्य को भी विशेष सम्मान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण नवनीत देशवार, वर्षा अग्रवाल और पार्थ कुमार को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक कुमार ने सभी छात्रों को गुरुओं का सम्मान करने और समाज में अपनी पहचान बनाने के लिए कठिन परिश्रम करने की शपथ दिलाई। भारत विकास परिषद के प्रतिनिधियों ने विद्यालय की प्रबंध निदेशिका नूतन भाटी और प्रधानाचार्या वंदना शर्मा को भी सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम में कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के लगभग 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सपना ने किया।
#GuruVandan #StudentAppreciation #OxfordGreenPublicSchool #AmityUniversity #IndiaDevelopmentCouncil #AwardsCeremony #TeacherRecognition #AcademicExcellence #GreaterNoida #VivekanandBranch