स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 400 छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण
ग्रेटर नोएडा, 20 दिसंबर: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में आज “स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना” के तहत 400 चयनित छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरित किए गए। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रविन्द्र कुमार सिंहा, कुलसचिव डॉ विश्वास त्रिपाठी, और विश्वविद्यालय के अन्य शिक्षकों व अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो रविन्द्र कुमार सिंहा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है। इसका उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा और तकनीकी दक्षता के माध्यम से सशक्त बनाना है। कुलपति ने यह भी बताया कि पहले इस योजना में जीबीयू का नाम नहीं था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मुद्दे को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया और आज इस योजना के तहत छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं।
डॉ विश्वास त्रिपाठी, कुलसचिव, ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग में तकनीकी सशक्तिकरण से छात्रों के लिए शिक्षा और रोजगार के नए अवसर पैदा होते हैं। यह योजना छात्रों को आत्मनिर्भर और कौशलयुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस योजना के तहत, राज्य सरकार उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देकर उनकी डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देती है। इसका उद्देश्य छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और डिजिटल संसाधनों तक आसानी से पहुंच प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब इस योजना की शुरुआत की थी, तो उन्होंने कहा था कि युवाओं का सशक्तिकरण ही राज्य और देश के उज्जवल भविष्य का रास्ता है। इस योजना से युवाओं को डिजिटल क्रांति का हिस्सा बनाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य है।
कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल को अपने शिक्षा और कौशल विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
कार्यक्रम का समन्वयन प्रभारी छात्र कल्याण डॉ मनमोहन सिंह ने किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों की भी उपस्थिति रही।
#UttarPradeshGovernment #GBU #StudentEmpowerment #DigitalEducation