श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ, भव्य कलश यात्रा में सैंकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
जहांगीरपुर, 20 दिसंबर। श्री राधा कृष्ण प्रचार मंडल द्वारा आयोजित 25वें वार्षिकोत्सव का शुभारंभ कथावाचक आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज के पावन सानिध्य में किया गया। इस आयोजन की शुरुआत कस्बे के चैयरमैन गजेन्द्र मीना और जयप्रकाश शर्मा (पूर्व चैयरमैन नगर पंचायत जहांगीरपुर) द्वारा फीता काटकर की गई।
कथा का आयोजन शिव मंदिर चौक से भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा में जल भरने के लिए शामिल हुईं। कलश भरने के बाद, ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ इसे कथा स्थल पर धार्मिक विधि एवं मंत्रोच्चारण के साथ स्थापित किया गया।
आचार्य अतुल कृष्ण जी महाराज ने भागवत कथा के महत्व को बताते हुए श्रद्धालुओं को इसे सुनने की महिमा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह कथा विश्व की श्रेष्ठ कथाओं में मानी जाती है और इसका आयोजन होने वाला स्थान तीर्थ स्थल के समान है। इसके श्रवण से पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुधार आता है। आचार्य जी ने यह भी बताया कि यह कथा भगवान श्री कृष्ण के अवतार से लेकर कंस वध तक के प्रसंगों का उल्लेख करती है और इसे सुनने से मनुष्य धर्म के मार्ग पर चलता है और मोक्ष प्राप्त करता है।
कार्यक्रम में कुलभूषण शर्मा, ठा. अरविन्द सिंह, संजीव शर्मा, प्रियंक गौड, हनी वर्मा समेत सैंकड़ों श्रद्धालु कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। चौकी इंचार्ज शिवप्रताप ने कथा स्थल पर पहुंचने पर कलश यात्रा का शुभारंभ किया।
#ReligiousCelebration #HinduFestival #BhagwatKatha #DivineBlessings