आई0 ई0 सी0 कॉलेज में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
नॉलेज पार्क स्थित आई0 ई0 सी0 कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह शिविर एम्स, झज्जर और लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबिल ट्रस्ट, नोएडा के सहयोग से आयोजित किया गया था।
शिविर का शुभारंभ एम्स, झज्जर ब्लड सेंटर के अधिकारी ताराचंद ने किया। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी के कारण देश में कई लोग मृत्यु का शिकार होते हैं, इसलिए हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए, जिससे समाज का उत्थान हो सके। रक्तदाता समाज के लिए जीवन रक्षक होते हैं।
आई0 ई0 सी0 कॉलेज के एक्सीक्यूटिव निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार और निदेशक प्रोफेसर विनय गुप्ता ने एम्स, झज्जर के अधिकारियों ताराचंद और डॉ. सपना का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम प्रभारी प्रोफेसर शरद माहेश्वरी ने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है, और हमें इसके महत्व को समझते हुए रक्तदान करना चाहिए।
शिविर में संस्थान के छात्रों में अत्यधिक उत्साह देखा गया। कुल 100 छात्रों ने पंजीकरण कराया, और चिकित्सकीय जांच के बाद 37 छात्रों और शिक्षकों को रक्तदान के लिए उपयुक्त पाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्मी नारायण मंदिर चैरिटेबिल ट्रस्ट के अशोक गुप्ता, संस्थान के चीफ प्रोक्टर डॉ. डी. पी. सिंह, प्रोफेसर उमेश, प्रोफेसर राज कुमार, हेमंत गंगवार, शिवानी सोलंकी और सभी शिक्षक तथा स्टाफ का सहयोग रहा।
#BloodDonation #SocialService #IECCollege