दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन योजना: नवविवाहित दंपत्तियों के लिए मिल रहा है अनोखा लाभ
गौतमबुद्धनगर, 19 दिसंबर 2024: जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के तहत, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने जनपद के सभी दिव्यांग दंपतियों को जानकारी दी कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत नवविवाहित दंपत्तियों को विभिन्न पुरस्कार दिए जाते हैं।
इस योजना के तहत, यदि केवल युवक दिव्यांग है तो 15,000 रुपये, केवल युवती दिव्यांग होने पर 20,000 रुपये, और यदि युवक और युवती दोनों दिव्यांग हैं तो 35,000 रुपये का पुरस्कार धनराशि के रूप में प्रदान की जाती है।
आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए दंपत्ति विभागीय पोर्टल divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान दंपत्ति की संयुक्त फोटोग्राफ, बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, और चिकित्सा प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि युवक की आयु 21 वर्ष से कम न हो और युवती की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो।
आवेदन के बाद दंपत्ति को अपने दस्तावेजों की हार्ड कॉपी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन सूरजपुर में जमा करनी होगी।
योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दिव्यांगजन 7985198352 और 9654092170 पर संपर्क कर सकते हैं।
Tags:
#Divyangjan #MarriageIncentiveScheme #FinancialAid #GautamBudhNagar #DisabilityEmpowerment #GovernmentScheme #IncentiveForCouples #SocialWelfare #OnlineApplication #MarriageSupport