लॉयड प्रीमियर लीग का धमाकेदार आगाज, 14 टीमों के बीच होगा मुकाबला
ग्रेटर नोएडा, 19 दिसंबर 2024: ग्रेटर नोएडा स्थित लॉयड इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आज तीन दिवसीय लॉयड प्रीमियर लीग क्रिकेट श्रृंखला का शानदार उद्घाटन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें हिस्सा ले रही हैं। पहले दिन का मुकाबला एमसीए बेस्ट और डिफेंडर वॉरियर्स के बीच खेला गया, जिसमें *एमसीए बेस्ट* ने 98 रनों से जीत हासिल की।
एमसीए बेस्ट के बल्लेबाज अंकित ने 63 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, वहीं गेंदबाज निखिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके। एमसीए बेस्ट ने 6 ओवर में 122 रन बनाए, जबकि डिफेंडर वॉरियर्स केवल 98 रन ही बना सके।
लॉयड प्रीमियर लीग के संयोजक प्रोफेसर ऐलेन राव ने कहा, “इस टूर्नामेंट से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है और वे भाईचारे की भावना को महसूस करते हैं।” संस्थान के निदेशक राजीव अग्रवाल ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए संस्थान निरंतर प्रयासरत है।
इस लीग का फाइनल 21 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें विजेता और उपविजेता को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
Tags:
#LloydPremierLeague #CricketTournament #SportsEvent #MCABest #DefenderWarriors #CricketMatch #StudentDevelopment #SportsPromotion #LloydInstitute #GreaterNoida #WinningTeam