दनकौर: सेकंड इंटर स्कूल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
दनकौर, 17 दिसंबर: एस एम ग्लोबल स्कूल, ग्राम ढाकवाला, दनकौर में आयोजित सेकंड इंटर स्कूल ओपन कबड्डी चैंपियनशिप 2024 में करीब 25 स्कूलों की टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 16-17 दिसंबर तक चली इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया।
गर्ल्स कैटेगरी में इन स्कूलों का रहा दबदबा
– अंडर-14 गर्ल्स:
– गोल्ड मेडल: एस आर बी स्कूल, नोएडा
– सिल्वर मेडल: एस डी कन्या स्कूल, बिलसपुर
– ब्रॉन्ज मेडल: ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका और अमीचंद स्कूल, खेरली भाव
– अंडर-19 गर्ल्स:
– गोल्ड मेडल: एस बी इंटरनेशनल स्कूल, बागपुर, ग्रेटर नोएडा
– सिल्वर मेडल: एस आर बी स्कूल, नोएडा
– ब्रॉन्ज मेडल: ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका और एस डी कन्या स्कूल, बिलसपुर
बॉयज कैटेगरी में दिखा दमखम
– अंडर-14 बॉयज:
– गोल्ड मेडल: आर वी नॉर्थ लैंड स्कूल, दादरी
– सिल्वर मेडल: ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका
– ब्रॉन्ज मेडल: ग्रेनो पब्लिक स्कूल, दनकौर और एस एस मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल, बरौली, पलवल
– अंडर-17 बॉयज:
– गोल्ड मेडल: एस एस मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल, बरौली, पलवल
– सिल्वर मेडल: ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल, पीपलका
– ब्रॉन्ज मेडल: किसान आदर्श इंटर कॉलेज, दनकौर और एम डी यू पब्लिक स्कूल, पल्ला, दादरी
प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने पहुंचे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन, गौतम बुध नगर के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नागर ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उनके साथ योगेश नागर (कोच, जीडी कबड्डी एकेडमी), अरुण नागर, जितेंद्र भाटी, चंद्रमणि शर्मा, मेघराज सिंह, सुभाष नागर, जितेंद्रर नागर, सचिन भाटी, प्रदीप, गुलवीर समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप के आयोजकों, स्कूल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागर और डायरेक्टर कपिल नागर ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल खेल भावना को बढ़ावा देती हैं, बल्कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को भी मंच प्रदान करती हैं।
Tags: #KabaddiChampionship #SchoolSports #Dankaur #YouthEmpowerment #SportsInSchools #KabaddiGautamBuddhNagar