बीटा – 1 आरडब्लूए ने मनाया गणतंत्र दिवस समारोह
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर बीटा एक मे आर डब्लू ए बीटा एक की तरफ़ से 69 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. सभी सेक्टरवासियों ने झण्डा रोहण किया. इस मौक़े पर आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने कहा भारत की आजादी 15 अगस्त 1947 के बाद कई बार संशोधन करने के पश्चात भारतीय संविधान को अंतिम रूप दिया गया जो 3 वर्ष बाद यानी 26 जनवरी 1950 को आधिकारिक रूप से अपनाया गया. तब से प्रत्येक वर्ष को 26 जनवरी को हम गणतंत्र दिवस मनाते आ रहे हैं. इस बार हम 69वाँ गणतंत्र दिवस मना रहे हैं .
इस मौक़े पर अध्यक्ष अरविन्द भाटी, महासचिव आलोक नागर , सुनिल उपाध्याय , जतन सिंह भाटी, सतीश नमबरदार , विनोद कसाना , ब्रिजेश भाटी, डी.डी शर्मा , राजीव तिवारी, ओमदत शर्मा , विनोद सोलंकी , अनुपम यादव , भोजराज , मनीष भाटी, भीम सिंह भाटी , प्रदीप बरेहला, सुनील चौधरी , मनोज आदि काफ़ी संख्या मे सेकटर के लोग मौजूद रहे .