शारदा विश्वविधालय में धूमधाम से मन गणतंत्र दिवस समारोह, पांच गाँव गोद लेने की घोषणा
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में 68 वे गणतंत्र दिवस धूम धाम से मनाया गया| हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थिओं के अतिरिक्त सैकड़ो फैकल्टी तथा अधिकारी उपस्थित थे| प्रो चांसलर वाई के गुप्ता ने ध्वजारोहण करते हुए कहा की आज के युवा ही कल के भविष्य हैं| आज के छात्रों में हर तरह के क़ाबलियत मौजूद्ध है केवल अपने आप को अनुशासित करने का जरुरत है| उन्होंने मौजूद्ध एन सी सी कैडेटों का तारीफ करते हुए कहा की यही लड़कियां कल हमारे विश्वविधालय तथा देश का नाम रोशन करेंगे|
श्री गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा की शारदा यूनिवर्सिटी को आगे आकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए| हमारे विश्वविधालय के पास मेडिकल विभाग, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, शिक्षा इत्यादि कई विभाग है केवल चरणबद्ध कार्य करने की जरुरत है| विश्वविधालय में पढ़ने वाले दस हज़ार विधार्थी, तीन हज़ार से ज्यादा शिक्षक तथा अधिकारी – कर्मचारी अगर सप्ताह में दो घंटा अपना समय ग्रामीणों के उत्त्थान के लिए लगाने से धीरे धीरे हमारा जिला सबसे विकसित जिला बनेगा| उन्होंने घोषणा किया की शारदा विश्वविधालय पहले चरण में पांच गांवों को गोद लेगी और उन गावों को सबसे बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास करेगी|
शारदा के सभी तरह संकायों के विद्यार्थिओं ने भिन्न भिन्न प्रस्तुति दी जिसमे स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज एवं कल्चर के विद्यार्थिओं को सर्वश्रेस्ट परफॉरमेंस का पुरुस्कार मिला जिसके तहत उन्हें इकीस हज़ार रूपया का इनाम दिया गया|
आज अन्य अधिकारिओं में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर प्रशांत गुप्ता, कुलपति बी एस पंवार, प्रति कुलपति रणजीत गोस्वामी, पी एल करिहोलू, कुलसचिव अमल कुमार, डीन पी के मित्रा,डॉ प्रदीप कुल्श्रेष्ट्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ जगदीश, डॉ राहुल सिंह, डॉ अरुण कुमार वर्मा इत्यादि कई अधिकारी उपस्थित थे|