नोएडा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद
नोएडा। थाना फेस-3 पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने अंकित थपलियाल नामक आरोपी से 4 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जबकि दूसरे आरोपी संदीप राय के पास से 106 पव्वा देसी शराब बरामद की।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी दी कि उपनिरीक्षक आशुतोष पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सेक्टर 71 के पास अंकित थपलियाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से अवैध गांजे के व्यापार में लिप्त था।
वहीं, पुलिस ने संदीप राय को भी गिरफ्तार किया, जिनके पास से 106 पव्वा देसी शराब बरामद हुई। जांच में यह पता चला कि राय भी अवैध शराब के धंधे में संलिप्त था। पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।