शारदा विश्वविधालय में “दीप श्रृंखला – एक दीप शहीदों के नाम ”
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में “दीप श्रृंखला – एक दीप शहीदों के नाम ” के उपलक्ष्य में देश के अमर शहीदों को याद करते हुए एक दीप श्रंखला का आयोजन किया गया | इस अवसर पर देशभक्ति गीतों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए | हमारे शहीदों को याद और श्रद्धांजलि देने के लिये मनाया गया जो भारत की आजादी, कल्याण और प्रगति के लिये लड़े और अपने प्राणों की बलि दे दी।इन शहीदों की देशभक्ति एक विचार के लिये अपना जीवन कुर्बान कर दिया |
शारदा विश्वविधालय के कुलपति डॉ बी एस पंवार ने उपस्थित सैंकड़ो छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की हमें देश को विकसित राष्ट्र बनाकर ही अमर शहीदों को असली श्रद्धांजलि होगी| विकसित राष्ट्र बनाने के लिए छात्रों को पढाई के साथ साथ शोध पर ध्यान देना होगा|
शारदा विश्वविधालय के प्रति कुलपति डॉ रणजीत गोस्वामी , खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार, कुलसचिव अमल कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे|