मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस में बौद्धिक संगोष्ठी “विज़न 2024: पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047” का आयोजन
पारिवारिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, और सामाजिक समरसता पर चर्चा
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर 2024: मेट्रो कॉलेज ऑफ हैल्थ साइंसेस एण्ड रिसर्च, नॉलेज पार्क-03, ग्रेटर नोएडा में आज “विज़न 2024: पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047” विषय पर एक बौद्धिक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस आयोजन का समर्थन और प्रोत्साहन मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल एण्ड एजुकेशन की निदेशिका एवं मेट्रो कॉलेज की एम.डी. डॉ. सोनिया लाल गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) प्रमोद शर्मा, क्षेत्र कार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश क्षेत्र और अध्यक्षता डॉ. राजेश कुमार पाठक द्वारा की गई। विशेष अतिथियों में श्री रघुराज सिंह, माननीय राज्य मंत्री श्रम एवं नियोजन, उ.प्र., प्रोफेसर राजेश सिंह तोमर, वी.सी., एमिटी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर, प्रोफेसर विजय कुमार, नेशनल कन्वेनर, लोक पहल, श्री धीरेन्द्र सिंह, विधायक, जेवर, डॉ. शिखा दरबारी, आई.आर.एस. (से. नि.) और प्रोफेसर मनीषा चौहान सेंगर, सीनियर प्रोफेसर, दिल्ली यूनिवर्सिटी ने गरिमामय उपस्थिति दी।
संगोष्ठी में पंच परिवर्तन के अंतर्गत पांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार व्यक्त किए गए:
पारिवारिक जागरूकता
पर्यावरण संरक्षण
स्वदेशी जीवनशैली
सामाजिक समरसता
नागरिक कर्तव्य
मुख्य अतिथि ने “पंच परिवर्तन एवं विकसित भारत @2047” की संकल्पना को 5Q के माध्यम से समझाया। माननीय मंत्री ने भारत की गौरवमयी परंपरा के साथ भविष्य निर्माण की बात की, जबकि डॉ. पाठक ने राष्ट्रधर्म को धर्म के रूप में अपनाने से विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति पर बल दिया। अन्य विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए।
संगोष्ठी में डॉ. सोनिया लाल गुप्ता और डॉ. समीर गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही। समारोह का समापन डॉ. राजेश कुमार पाठक के अध्यक्षीय सम्बोधन और डॉ. कनक लता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
Tags: #Vision2024 #PanchParivartan #DevelopedIndia2047 #MetroCollege #HealthSciences #SocialAwareness #EnvironmentalProtection #IndianCulture #NationalSelfReliance #GreaterNoida