गौतमबुद्धनगर: स्कूलों के समय में बदलाव, कक्षाएं अब सुबह कितने बजे से शुरू होंगी, पढ़े पूरी खबर
गौतमबुद्धनगर। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और आईबी बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन अब सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा।
यह व्यवस्था अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने समस्त स्कूल प्रबंधनों और प्रधानाचार्यों को सख्त हिदायत दी है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।
उल्लेखनीय है कि ठंड बढ़ने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अभिभावकों और छात्रों ने इस बदलाव का स्वागत किया है।