UP BOARD RESULT : किसान परिवार की बेटी 12 th में बनी जिले की 4 th टॉपर : डॉक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती है एकता
बिलासपुर । जैसे ही हाई स्कूल का परीक्षाफल घोषित हुआ छात्र खुशी से झूम उठे बिलासपुर दनकौर में ज्यादातर छात्र उत्तीर्ण दिखाई दिए जिले में दनकौर ब्लॉक के बांजरपुर गाँव निवासी सत्यपाल बैसोया की पुत्री एकता बैसोया जिसने हाईस्कूल में बिलासपुर टॉप किया था इंटरमीडिएट में भी उसने बिलासपुर टॉप व जिले में 4 th टॉपर बनी . उन्होंने 88 प्रतिशत 440 अंक प्राप्त किए । एकता बैसोया जिसके पिता सत्यपाल जो लुक्सर में अध्यापक हैं और माता कुसुम गृहणी हैं व दादा धर्मपाल किसान हैं सफलता का श्रेय वह माता पिता के साथसाथ प्रधानाचार्य हरिओम शर्मा को देती हैं वह कहती हैं कि वह डाक्टर बनकर देश की सेवा करना चाहती हैं वह कहती हैं कि सफलता प्राप्त करने में उनका शिवराज शर्मा स्कूल के संस्थापक शिवराज शर्मा ने भी बहुत सहयोग किया उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिवार जनों और गाँव के लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं ।