ITS इंजीनियरिंग कॉलेज में IEEE अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘ICAC2N-24’ में उन्नत तकनीकी चर्चाएँ, शोध पत्रों की प्राप्ति में हुआ ऐतिहासिक रिकॉर्ड

ग्रेटर नोएडा में 16-17 दिसंबर को आयोजित हुआ महत्वपूर्ण सम्मेलन, जिसमें वैश्विक विशेषज्ञों ने अपने विचार साझा किए

ग्रेटर नोएडा, 16 दिसंबर 2024। आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज के कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग ने IEEE द्वारा प्रायोजित एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “कंप्यूटिंग, संचार और नेटवर्किंग में उन्नति (ICAC2N-24)” का आयोजन किया। यह सम्मेलन 16-17 दिसंबर 2024 को आयोजित हुआ और इसमें देश-विदेश से 1600 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया, बांगलादेश, थाईलैंड, नेपाल जैसे देशों के शोध पत्र शामिल थे।

सम्मेलन का उद्घाटन प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह, निदेशक ABVIIITM, ग्वालियर और IEEE यूपी के सलाहकार ने किया। उद्घाटन सत्र में सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते और दीप प्रज्वलन से किया गया। माँ सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जिसमें आत्म कृष्णा दास, अध्यक्ष, ISKCON ने आशीर्वाद प्रदान किया। सम्मेलन में डॉ. आर. पी. चड्डा, अध्यक्ष, I.T.S – द एजुकेशन ग्रुप और श्री सोहिल चड्डा, उपाध्यक्ष, I.T.S – द एजुकेशन ग्रुप सहित अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित थे।

सम्मेलन के सामान्य अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मयंक गर्ग ने उद्घाटन सत्र में स्वागत संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ.) विष्णु शर्मा, संयोजक और सम्मेलन आयोजन अध्यक्ष ने सम्मेलन के मुख्य उद्देश्य को साझा किया, जिसमें अंतरविभागीय सहयोग की महत्ता को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया।

सम्मेलन में विशेष रूप से उपस्थित किंट स्पीकर्स ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, डेटा-प्रेरित प्रौद्योगिकियों और नेटवर्किंग तकनीकों के भविष्य पर चर्चा की। इनमें प्रो. डॉ. संदीप पोद्दार (लिंकन विश्वविद्यालय कॉलेज, मलेशिया), प्रो. (डॉ.) आना क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया), प्रो. (डॉ.) नाडा राटकोविक (यूनिवर्सिटी स्प्लिट, क्रोएशिया) सहित कई प्रमुख विद्वान शामिल थे।

सम्मेलन में पेपर प्रस्तुतियाँ हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) में आयोजित की गईं, जिसमें दुनिया भर से शोधकर्ताओं ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन के Proceeding (ISBN #979-8-3503-5681-6) का विमोचन मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) एस. एन. सिंह और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। यह पुस्तक सम्मेलन में प्रस्तुत शोध पत्रों का संग्रह है, जो शोधकर्ताओं के लिए महत्वपूर्ण संदर्भ सामग्री बनेगी।

सम्मेलन के दौरान नेटवर्किंग सत्रों का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने एक दूसरे से विचार-विमर्श किया और सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा की। अंत में, सम्मेलन के सभी अतिथियों को मेमेंटो प्रदान किए गए और आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया गया। सम्मेलन का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया, जो आयोजन की सफलता का प्रतीक था।

यह सम्मेलन तकनीकी क्षेत्र में भविष्य के विकास को दिशा देने के साथ-साथ शोधकर्ताओं, शिक्षाविदों और उद्योग विशेषज्ञों के लिए एक बड़ा अवसर साबित हुआ।

यह भी देखे:-

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह नहीं रहे , लंबे समय से चल रहे थे बीमार
सिटी हार्ट अकादमी में मनाई गईं लोहरी पर्व व स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव
मिशन शक्ति पखवाडे के तहत छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक
गैंगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार
सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश का पूरा स्टाफ कोरोना पॉजिटिव, जानें अब तक कितने कर्मचारी हुए संक्रमित
अक्टूबर और मार्च में बार-बार आ सकती है कोरोना की नई लहर, दूसरी लहर भी चलेगी लंबी
ब्रेकिंग: यूपी का ग्रेटर नोएडा का लुकसर जिला कारागार बना बॉडी वार्न कैमरा से लैस
एनसीसी कैडेट निशांत कुमार विदेश की धरती पर “अन्तराष्ट्रीय यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम” में भारत का प्रतिन...
गौतमबुद्ध नगर कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 100 से ज्यादा मरीज मिले , उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर है...
UNCCD COP14 का इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर ग्रेटर नोएडा में आगाज़
मशहूर इस्लामी विद्वान मौलाना वहीदुद्दीन खान नहीं रहे, पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक
"मिशन शक्ति अभियान" : सेमीनार/वेबीनार का आयोजन, कामकाजी महिला व उद्द्यमी भी हुई शामिल
कोरोना संक्रमण : अब कोरोना मरीजों के लिवर में पड़ रहा पस, 14 मामले आए सामने, एक की हुई मौत
एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयू) के सहयोग से अन्वेषण नॉर्थ जोनल स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन का आ...
समलैंगिक विवाह समाज विरोधी,भारत की सभ्यता के विरुद्ध : मुन्ना कुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भ...
अगस्त से सस्ता हो सकता है पेट्रोल, जानिए कच्चे तेल के उत्पादन पर क्या है ओपेक देशों का प्लान