जुनैदपुर गाँव में दीप जलाकर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को दनकौर के जुनेदपुर गाँव में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शहीद दरियाव सिंह नागर चौक पर “एक दीप शहीदों के नाम” के अंतर्गत दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
शहीद दरियाव सिंह नागर समिति के अध्यक्ष सुनील प्रधान ने बताया कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गत वर्षो की भांति “एक दीप शहीदों के नाम” से भारत को गणतंत्र कराने में अपना योगदान लगाने वाले शहीदों के नाम दीप जलाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने शहीद दरियाव सिंह नागर की शौर्य गाथा व उनकी जीवन पर भी लोगों को जागरूक किया।
इस दौरान मा.दिनेश नागर, सतीश नागर, रज्जू सिंह, सुभाष नागर, संदीप फौजी, राकेश नागर, राजू फौजी, कृष्ण भगत, अजय कुमार, विकास कुमार, सुशील कुमार, अंकुर, प्रतीक, कुणाल आदि लोग मौजूद रहे।