उत्तराखंडी लोक संस्कृति की रंगारंग प्रस्तुति, ग्रेटर नोएडा में छाया उत्तराखंड का सांस्कृतिक रंग
ग्रेटर नोएडा। उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति द्वारा आज (रविवार) ग्रेटर नोएडा के धरम पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ने उत्तराखंडी लोक संस्कृति की खूबसूरती को दर्शाया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के प्रमुख लोक कलाकारों ने पहाड़ी लोकगीतों और नृत्य नाटिका से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भगवत मनराल द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका “वीर माधो सिंह भंडारी” और उत्तराखंड की प्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की झांकी रही।
करीब 6 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में उत्तराखंड से आए कलाकारों ने अपने मधुर लोक गीतों से ग्रेटर नोएडा में उत्तराखंडी संस्कृति की छटा बिखेरी। वहीं, लोक गायिका ख़ुशी जोशी, लोक गायक सौरभ मैठाणी, शशि पाठक और किशोर कबड़वाल ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं ने कॉमेडी के साथ लोक गीतों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत और कार्यकारिणी की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ACP ललित मोहन नेगी, धर्मबीर चौधरी (संस्थापक धरम पब्लिक स्कूल), राजेंद्र चौहान (नोएडा महाकौथिक के मुख्य संयोजक) और अन्य गण्यमान्य अतिथियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर समिति द्वारा हर साल की तरह 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तराखंड मूल के छात्रों को मैडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही, ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में विभिन्न अस्पतालों में सेवा देने वाले उत्तराखंड मूल के डॉक्टरों और समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संगीत की भूमिका में गोरव नेगी रहे, जबकि मंच संचालन पन्नू गुसाईं और उत्तराखंड समिति के वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी तथा त्रिलोक पंवार ने किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में सैकड़ों गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।