ग्रेटर नोएडा: अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो गिरफ्तार, 3 पिस्टल और 40 कारतूस बरामद
ग्रेटर नोएडा। थाना बीटा-2 पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध देशी पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।
पुलिस की कार्रवाई
गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने ढकिया बाबा मंदिर के गोल चक्कर के पास चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों, कुनाल नागर पुत्र प्रेमचंद नागर और लव बैसोया पुत्र संजय बैसोया, को गिरफ्तार किया। इनके पास से .32 बोर की तीन पिस्टल और 40 कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा चोरी की एक होंडा साइन मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 ईडी 8783) भी इनके कब्जे से बरामद की गई।
अपराध का तरीका
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त शातिर हथियार तस्कर बताए जा रहे हैं। ये बुलंदशहर के औरंगाबाद कस्बे से सस्ते दामों पर अवैध हथियार खरीदकर ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचते थे। हथियारों की तस्करी के लिए चोरी की मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते थे।
अभियुक्तों का विवरण:
1. कुनाल नागर पुत्र प्रेमचंद नागर, निवासी ग्राम कल्दा, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
2. लव बैसोया पुत्र संजय बैसोया, निवासी ग्राम सादोपुर, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर।
पंजीकृत मुकदमा:
थाना बीटा-2 में अभियुक्तों के खिलाफ मु0अ0सं0 577/2024 धारा 3/9/25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बरामदगी का विवरण:
तीन अवैध देशी पिस्टल (.32 बोर)।
40 जिंदा कारतूस (.32 बोर)।
चोरी की मोटरसाइकिल (होंडा साइन)।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने की उम्मीद है। मामला दर्ज कर दोनों अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।