जी०एन०आई०ओ०टी में ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का आयोजन
ग्रेटर नोएडा: नालेज पार्क स्थित जी०एन०आई०ओ०टी कॉलेज में आज ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया I
इस कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के चेयरमैन बी० एल ० गुप्ता और निदेशक डा. रोहित गर्ग द्वारा किया गया I इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता ,स्लोगन लेखन तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया I
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन श्री बी० एल ० गुप्ता ने कहा जब तक एक मतदाता को अपने मत का अर्थ नहीं समझ में आएगा तब तक भारत का सिस्टम बदलना मुश्किल है Iसिस्टम को बदलने के लिए सभी को गणतंत्र का टीका लगाना होगा I मतदाताओं को समझना होगा कि उनका एक वोट केवल सरकार ही नहीं,बल्कि व्यवस्था बदलने का औजार भी बन सकता है और जिससे आप भ्रष्टाचार, अनाचार पर चोट कर सकते हैं। इसके जरिए खुद उस मतदाता का भाग्य भी बदल सकता हैI
कार्यक्रम के अंत में समापन भाषण में संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग ने विद्यार्थियों को मतदाता पंजीकरण तथा मतदान की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा ‘आलस’ और “मेरे एक वोट से क्या बदलेगा’’ जैसे तकियाकलामो की वजह से देश को नुकसान हो सकता है I इस मौके पर संस्थान के संकायाध्यक्ष ,सभी विभागाअध्यक्ष, शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद थे I अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। संस्थान के निदेशक डा. रोहित गर्ग ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कोऑर्डिनेटर डा. रामवीर सिंह तथा जी०एन०आई०ओ०टी केयर्स के मेम्बर्स की प्रशंशा की |
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियो को प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ I