महाकुंभ 2024 में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास का योगदान, कार्यकर्ताओं को दिए गए दिशा-निर्देश
फरीदाबाद, 14 दिसंबर 2024: आज शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की अखिल भारतीय प्रचार बैठक मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद में आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय सचिव आदरणीय भाई अतुल कोठारी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश गुप्ता और पर्यावरण के राष्ट्रीय संयोजक आदरणीय संजय स्वामी ने महाकुंभ 2024 में आयोजित होने वाले “ज्ञान महाकुंभ” के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
आदरणीय कोठारी जी ने कहा कि महाकुंभ 144 वर्षों में एक बार आता है और इसमें भाग लेना किसी विशेष भाग्य का परिणाम है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को इस महाकुंभ में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उन्होंने इस आयोजन में शिक्षा, संस्कृति और समाजसेवा से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता जताई।
साथ ही, आदरणीय संजय स्वामी जी ने हरित कुंभ और इसके पर्यावरणीय पहलुओं पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को इस पवित्र आयोजन में भागीदारी के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर मानव रचना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सरिता सचदेवा, प्रोफेसर बृजेश कुमार, प्रोफेसर गीता ठाकुर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला।
यह बैठक आगामी 23 तारीख को भारतीय विश्वविद्यालय संघ के कार्यालय में होने वाली बैठक की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की, जिसमें उत्तर भारत के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को आमंत्रित किया गया है।
#Mahakumbh2024 #EducationCulture #AtulKothari #KnowledgeMahakumbh #HumanRachnaUniversity #EnvironmentalAwareness #CulturalEvent #EducationalInitiatives #SocietyProgress #ShikshaSanskritiUtthan