किसानों के उत्पीड़न के मुद्दे पर सपा जिलाध्यक्ष की राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात
अखिलेश यादव ने मीडिया के सामने उठाई किसानों की समस्याएं
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की और जनपद गौतमबुद्ध नगर में किसानों के उत्पीड़न के मामले को उठाया। भाटी ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष से जनपद में आंदोलनकारी किसानों को जेल भेजे जाने के बारे में विस्तार से चर्चा की और शासन-प्रशासन द्वारा हो रहे अत्याचार के बारे में जानकारी दी।
अखिलेश यादव ने इस मुद्दे को लोकसभा और विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया और शनिवार को मीडिया के सामने भी किसानों के उत्पीड़न का मुद्दा प्रमुखता से उठाया। उन्होंने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी द्वारा पूरी ताकत से संघर्ष करने का भरोसा दिलाया।
#FarmerRights #AkhileshYadav #SamaajwadiParty #GautamBudhNagar #FarmersProtest #SocialJustice #KisanAndolan #PoliticalSupport #SdpLeadership