शिक्षा जागरूकता अभियान 3.0: हज़ारों छात्रों को शिक्षा के महत्व से किया गया अवगत
शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज में डॉ. सुरेश नागर ने दी प्रेरणादायक शिक्षा
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर: दरयाव आदर्शवंश शिक्षा समिति के नेतृत्व में आज शहीद भगत सिंह जनता इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम अभियान 3.0 का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. सुरेश नागर ने हजारों शिक्षार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे हम न केवल स्वयं को, बल्कि समाज और देश का भी निर्माण कर सकते हैं।”
डॉ. नागर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए मजबूत इरादों और कठिन मेहनत की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी कहा, “हमारी प्रतिभा हमें पैदा नहीं होती, बल्कि हमें उसे गढ़ना पड़ता है। हौसला और दृढ़ संकल्प से हम किसी भी मुश्किल को पार कर सकते हैं।”
समिति का उद्देश्य देश के निचले पायदान पर रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, ताकि हर घर में शिक्षा का दीप जल सके। यह अभियान सभी को शिक्षित समाज की दिशा में एक कदम और बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
इस जागरूकता अभियान में कॉलेज के प्रधानाचार्य भंवर सिंह, मास्टर गिल्लू, विकाश, रोहित, ऋषभ और समिति के सभी सदस्य शामिल हुए।
#EducationAwarenessCampaign #DrSureshNagar #ShahidBhagatSinghCollege #GraterNoidaWest #EducationForAll #SocialChange #EmpowermentThroughEducation #Inspiration #SkillDevelopment