आईटीएस ग्रेटर नोएडा में माता की चौकी का भव्य आयोजन
भक्ति और सांस्कृतिक रंगों में रंगा हुआ कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर: आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के ग्रेटर नोएडा कैंपस में माता की चौकी का आयोजन बड़े ही धूमधाम और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस भव्य आयोजन में देवी मां वैष्णो के साथ भगवान श्री गणेश, शिव जी, श्री कृष्ण, श्री राम और हनुमान जी की प्रतिमाओं की स्थापना की गई। परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों, फूलों और धार्मिक सजावट से सजाया गया, जिससे माहौल में आध्यात्मिकता और भक्ति का रंग चढ़ गया।
चौकी का उद्घाटन आईटीएस एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर.पी. चड्ढा और अन्य अधिकारियों ने माता के पूजन से किया। इस मौके पर नवांगतुक छात्रों, उनके अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया गया। छात्र-छात्राओं ने देवी मां से अपने उज्जवल भविष्य की कामना की, और भक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों में भाग लिया।
कार्यक्रम का समापन माता की आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर “जय माता दी” का उद्घोष किया और भक्ति का आनंद लिया। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि भारतीय परंपराओं से जुड़ने का एक अनमोल अवसर भी था।
**Tags:**
#ITSGrNoida #MataKiChauki #DevotionalEvent #CulturalCelebration #SpiritualEvent #IndianTraditions #ReligiousGathering #Blessings #MataRani #Bhakti