ग्रेटर नोएडा में किसानों के आबादी भूखंडों की पात्रता तय करने के लिए शिविर आयोजित
लुक्सर और किराचपुर में किसानों ने हिस्सा लिया, प्रक्रिया तेजी से जारी
ग्रेटर नोएडा, 14 दिसंबर: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने किसानों की आबादी भूखंडों की पात्रता तय करने के लिए आज लुक्सर और किराचपुर गांवों में शिविर आयोजित किए। इस दौरान प्राधिकरण की टीम ने किसानों से आवश्यक दस्तावेज जैसे नक्शा-11, आधार प्रमाणपत्र, आवेदन और वारिसान प्रमाणपत्र आदि जमा किए। यह शिविर उच्चस्तरीय समिति की सिफारिशों और मुख्य सचिव के निर्देशों पर आयोजित किए गए हैं, जिनके तहत 62 गांवों में 3500 से अधिक किसानों की पात्रता तय करने का अभियान चल रहा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम भूलेख राम नयन सिंह ने बताया कि किसानों को आबादी भूखंडों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा। सभी गांवों में इस प्रकार के शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें किसानों को पात्रता निर्धारण और लीज डीड से जुड़े मामले भी हल किए जाएंगे।
#FarmersEligibility #GraterNoida #LandAllocation #Camp #PopulationPlots #EligibilityDetermination #Pradhikaran #LandRecord #FarmersWelfare #Agriculture